बदला बदला सा दिखा बाबूलाल का अंदाज, अचानक पहुंच गए प्रखंड सह अंचल कार्यालय।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 03, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी अब बदले - बदले अंदाज में नज़र आ रहें हैं। वैसे तो अपने विधानसभा क्षेत्र में हमेशा ही दौरे पर होते हैं लेकिन इस दफा मरांडी ने वो किया जो शायद उन्होने पहले कभी नहीं किया था। दरअसल बाबूलाल मंगलवार को अचानक निरीक्षण के लिए तिसरी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच गए। जहाँ उन्होने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कार्यालय स्थित विधायक कक्ष का भी हाल देखा। बाबूलाल ने ब्लॉक आए लोगों से भी बातचीत की वहीं बीडीओ और सीओ को सख्त निर्देश दिया कि जनता के काम में लापरवाही व कोताही बिलकुल भी न बरतें, और सरकारी दफ्तरों की परम्परा के मुताबिक उन्हें चक्कर लगवाने का काम तो बिलकुल भी न करें।साथ ही विधायक कक्ष समेत पुरे कार्यालय में साफ - सफाई रखी जाए।
इतना ही नहीं उन्होने मुख्यालय स्थित पुराने ब्लॉक और वन विश्रामागार का भी हाल देखा।जिसके बाद बाबूलाल गांवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच गए। वहां भी उन्होंने निरीक्षण कर पदाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी वहीं उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। तो वहीं बुधवार की सुबह वे तिसरी चौक स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने निरीक्षण कर डीप बोरिंग करवाकर शौचालय को चालू करवाने की बात कही। दरअसल तिसरी चौक निवासी इंद्रदेव शर्मा ने बीती रात बाबूलाल मरांडी को यहां के शौचालय की स्थिति से अवगत कराया था। जिसके बाद वे निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहीं उन्होंने बिजलीकर्मियों को चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट को चालू करने का निर्देश दिया। बहरहाल बाबूलाल के इस नए अंदाज से पदाधिकारियों में हड़कंप है तो वहीं आम जनता में राहत मिलने की उम्मीद।