Type Here to Get Search Results !

झारखंड राज्य के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों का सम्मान।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड राज्य के गठन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को रविवार को गिरिडीह के उत्सव उपवन में सम्मानित किया गया। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार की ओर से आयोजित प्रशस्ति पत्र वितरण सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए।समारोह में गिरिडीह सदर प्रखंड के करीब 230 आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री सोनू ने कहा कि झारखंड आंदोलन सिर्फ एक राजनीतिक संघर्ष नहीं था, बल्कि यह राज्य की अस्मिता और पहचान से जुड़ा हुआ था। हजारों आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान के बदौलत ही 2000 में झारखंड राज्य का गठन संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आंदोलनकारियों के सपनों और उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकती।

सरकार लगातार उनके सम्मान और कल्याण के लिए काम कर रही है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।मंत्री ने यह भी कहा कि आंदोलनकारियों का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। आज उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी समझ सके कि राज्य की पहचान और अधिकारों के लिए किस तरह का आंदोलन हुआ था।कार्यक्रम के दौरान बीडीओ गणेश रजक, झामुमो के कई स्थानीय नेता और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह में लोगों का उत्साह देखने लायक था। आंदोलनकारियों को सम्मानित होते देख पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.