संतुरपी नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, मृतक की पहचान महेश रविदास के रूप में।
SHIKHAR DARPANSunday, September 14, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी नहर में डूबने से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतुरपी निवासी 36 वर्षीय महेश रविदास के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार, महेश रविदास प्रवासी मजदूर के तौर पर बाहर काम करता था। घटना की खबर फैलते ही नहर किनारे शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।