Type Here to Get Search Results !

कुर्मी को एसटी में शामिल करने को लेकर, रेल रोको कार्यक्रम का जे एल के एम का समर्थन।

बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।

बगोदर के औंरा पंचायत भवन में रविवार को जे एल के एम  कोर कमिटी की बैठक संपन्न हुई।वक्ताओं ने कहा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, राज्य के तमाम जाती मजहब के लोगों की बेहतरी व सामाजिक सशक्तिकरण की वाकालत करती है। वक्ताओं  कहा कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा कुर्मी समुदाय का ST में शामिल होने के वर्षों पूर्व न्यायोचित मांग का समर्थन करते, हुए राज्य और  केंद्र सरकार से शीघ्र ही मांग पूरा करने के दिशा में पहल करने की बात कही गई है। बगोदर विधानसभा समेत राज्य के 80 विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया एनडीए गठबंधन को कुर्मी समुदाय थोक के भाव में वोट देती है पर गठबंधन के राजनीतिक पार्टियों व आला नेताओं द्वारा अपने बैनर तले न उठाना और न ही विधानसभा और लोकसभा में सत्ता पक्ष और  विपक्ष द्वारा इस मसले पर कोई पहल करना, दूर्भाग्यपूर्ण बताया है।

कुर्मी समाज के सशक्तिकरण स्वायत्तता व अधिकार की लड़ाई में जो राजनीतिक पार्टियां अपने बैनर तले सड़क से सदन तक सक्रियता नहीं दिखाएगी, सम्पूर्ण झारखंड में वैसे दलों को कुर्मी बहुल गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा अथवा बहिष्कृत किया जाएगा, आनेवाले 20 सितम्बर को रेल रोको कार्यक्रम का JLKM बगोदर प्रखंड इकाई आंदोलन में उतर कर प्रत्यक्ष समर्थन करेगी।बैठक की अध्यक्षता उमेश महतो संचालन कैलाश महतो ने किया।बैठक में, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुमताज अंसारी, विश्वनाथ साव, कुंजलाल साव, पं समिति प्रतिनिधि अमजद खान, राजकुमार रवानी, प्रेमचंद साहू, जगदीश प्रसाद गुप्ता, इमामन अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, नागेश्वर ठाकुर, महमूद खान, शोऐब खान, कलीम खान, संतोष ठाकुर, मुकेश ठाकुर, नारायण साव, मनोज महतो बुलाकी महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.