बढीटोला से कोयवाटांड तक सड़क की बदहाल स्थिति से ग्रामीण परेशान, निर्माण कार्य अधूरा।
SHIKHAR DARPANSunday, September 14, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज पंचायत के बढीटोला से कोयवाटांड तक जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। शिलान्यास के महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शिलान्यास के बाद कुछ दिनों तक सड़क निर्माण का कार्य चला, लेकिन फिर अचानक कार्य बंद कर दिया गया है । इसके बाद से अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। सड़क जगह-जगह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। बरसात के चलते सड़क पर जलजमाव और कीचड़ ने हालात को और भी गंभीर बना दिया हैं।
ग्रामीणों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे कीचड़ में धन की बुआई की जाए गी।सड़क की खराब स्थिति के कारण आवागमन में भारी दिक्कत आ रही हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष रूप से कठिनाई झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पुनः शुरू कराने और सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है।वही इस मामले को लेकर विभाग के जेई ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य वन विभाग से एनओसी नही मिलने के कारण रोक दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही एनओसी मिल जाएगी जिसके बाद काम फिर से शुरू किया जाए गा।