पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न थानों में बुधवार को आगामी ईद-उल-मिलाद पर्व को लेकर पीरटांड़ थाना व खुखरा थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पीरटांड़ थाना में दिपेश कुमार एवं खुखरा थाना में थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ईद-उल-मिलाद पर्व आपसी भाईचारा और शांति का संदेश देने वाला त्योहार है।
इस अवसर पर सभी समुदायों से सामंजस्य और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई।कहा कि पर्व के दिन विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य भी सक्रिय रहेंगे। वही बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।