ब्रेकिंग न्यूज़:- गिरिडीह मे बारिश के बीच नाले के तेज बहाव मे बहा दो साल का मासूम, नगर थाना समेत लोग जुटे बचाने मे।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 20, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मानसून के आफत भरी बारिश के कारण शनिवार की देर शाम गिरिडीह के गांधी चौक मे एक बड़े नाले मे दो साल का माशूम बह गया. घटना के बाद गांधी चौक मे अफरा तफरी मच गया. इस दौरान लोगों को जैसे घटना की जानकारी मिली, तो काफी संख्या मे लोगों की भीड़ जुटी, और दो साल के माशूम का खोजना शुरू किया गया. बारिश के बीच ही लोगों ने बच्चे को बचाने मे जुट तो गए.
इस दौरान दो जेसिबी मशीन से बड़े नाले के हिस्से को तोड़ कर बच्चे को खोजा रहा है. फिलहाल अभी तक कोई सफलत हाथ नही लगा है. जानकारी के अनुसार दो साल का माशूम अपनी मां कस साथ गांधी चौक पर ही था, इसी दौरान बारिश शुरू हुआ, तो महिला अपने बच्चे को लिए नाले के समीप ख़डी हो गई. लेकिन माशूम कब नाले मे बह गया, इसकी भनक तक उसकी मां को नही लगा. लेकिन माशूम के जीवन को तलाशने का मुहीम भी तेज कर दिया गया.