गिरिडीह के गांवा मे पुलिस कस्टडी मे दो महिला के हत्या के आरोपी ने खुद का गला रेता, हालात गंभीर।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 09, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गावां थाना क्षेत्र में डबल महिला हत्याकांड मामले में आरोपी श्रीकांत चौधरी ने सोमवार को पुलिस हिरासत के दौरान अपने गले को धारदार हथियार से रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल आरोपी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गावां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि आरोपी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की कड़ी निगरानी में उपचार जारी है।
गौरतलब है कि श्रीकांत चौधरी गावां के चर्चित डबल महिला मर्डर केस का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिरासत में रखा था, लेकिन बावजूद इसके आरोपी द्वारा इस तरह का कदम उठाए जाने ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस आरोपी को कड़ी सुरक्षा में रखा गया था, वह आखिरकार आत्मघाती कदम कैसे उठा सका।फिलहाल मामले की जांच जारी है और उच्चाधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।