इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का “गुड टच-बैड टच” जागरूकता सत्र एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 10, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के बरगंडा स्थित ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में “गुड टच और बैड टच” विषय पर बच्चों को संवेदनशीलता और सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक करने हेतु इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा एक महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को यह समझाना था कि कौन सा स्पर्श सुरक्षित और स्वागतयोग्य है (गुड टच), और कौन सा स्पर्श अस्वीकार्य या अवांछनीय हो सकता है (बैड टच)। यह साझेदारी बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सत्र के अंत में, सभी उपस्थित छात्रों को उपयोगी स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई, जिससे उनका शैक्षिक सहयोग सुनिश्चित हो सके।इस अवसर पर क्लब की पीडीसी पूनम सहाय, प्रेसिडेंट कविता राजगढ़िया, सचिव स्मृति आनंद तथा सदस्य तनुजा भूषण उपस्थित रहीं।इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की यह पहल बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने, सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और आपसी सहानुभूति बढ़ाने के दृष्टि से अत्यंत सराहनीय है।