पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।बैठक के दौरान आवास एवं मनरेगा योजनाएं मुख्य एजेंडे में रही। बीडीओ ने सभी लंबित योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।बैठक में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत संबंधित विभागों के कर्मी मौजूद रहे। बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक समय पर पहुँचे, इसके लिए सभी कर्मी जिम्मेदारी से कार्य करें।