पिंडराबाद में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई, दर्जनों पर आरोप।
SHIKHAR DARPANFriday, September 19, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ थाना क्षेत्र के पिंडराबाद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट, छिनतई और चाकू से हमले की नौबत आ गई। इस संबंध में अंबिका प्रसाद राम एवं उनके हिस्सेदारों ने जमुआ थाना में संयुक्त रूप से आवेदन देकर दर्जनों लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन जब वे जमीन पर झोपड़ी बनाए जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और विरोध किया, तो राजेश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, भोला विश्वकर्मा, डूमर विश्वकर्मा, गिरधारी विश्वकर्मा, विष्पत विश्वकर्मा, प्रयाग विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, कांति देवी, दामोदर विश्वकर्मा समेत कई लोग हरवे-हथियार से लैस होकर वहां पहुंचे और हमला बोल दिया।
आरोप है कि इस दौरान तलिया देवी (पति छात्रधारी राम) और मुनिया देवी (पति विनोद राम) पर राजेश व संतोष विश्वकर्मा ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और गहने छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि तलिया देवी के कान से सोने का कनमणि और मुनिया देवी के गले से चांदी की सीकरी छीन ली गई।पीड़ितों का कहना है कि विरोधी पक्ष जबरन उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने पुलिस से न्याय और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में जमुआ पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।