घर के बाहर खडी कार में - तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक घायल।
SHIKHAR DARPANFriday, September 19, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएनएल टावर के पार घर के बाहर खडी एक कार में सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कार चालक घायल हो गया, हालांकि कार का एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार लोगों को ज़्यादा चोटें नहीं आई।बताया जाता है कि तिसरी निवासी राजकुमार शर्मा ने घर के बाहर अपनी टाटा नेक्सॉन कार खडा किया था।
इसी क्रम में गुमगी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बिहार नंबर की टाटा टिआगो कार ने सड़क से तकरीबन 10 फिट दूर खडी कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।जिसके बाद वाहन चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया।घायल व्यक्ति बंगाल का रहने वाला सलमान अंसारी बताया जा रहा है। बताया जाता है सलमान व उनके अन्य साथी अपने दोस्त के गुमगी स्थित ससुराल आए थे।वापसी के क्रम में यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी पर तिसरी पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।