दुर्गा पूजा को लेकर पीरटांड़ थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANFriday, September 19, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पीरटांड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पीरटांड़ थाना अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने की। बैठक में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, बिजली-पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं पूजा पंडालों में प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा समाजिक सौहार्द एवं आस्था का पर्व है इसे सभी लोग आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ मनाएँ, तभी पर्व का वास्तविक आनंद मिलेगा।उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रतिमा विसर्जन करें और ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे/लाउडस्पीकर) का प्रयोग प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही करें,
साथ ही महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों या अप्रिय घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी पूजा समितियों से अपील है, कि प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन करें।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद,चिलगा पंचायत समिति सदस्य नवीन सिंह,चिरकी मुखिया सोमरा हेंब्रम,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिरजू मरांडी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अहिया खान,सुमित कुमार,सजीत कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह,बबलू सिंह,भोला साव, रामप्रसाद महतो,विकास कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।