ग्राम पंचायत केंदुआ के रंगामाटी में बाजार शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर।
SHIKHAR DARPANMonday, September 01, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुआ के रंगामाटी में बाजार शेड का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह निर्माण कार्य नाबार्ड गिरिडीह तथा पंचायत की मुखिया आशा देवी के सहयोग से कराया जा रहा है।शेड तैयार हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों को धूप व बारिश से राहत मिलेगी। साथ ही बाजार अब अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित हो सकेगा ग्रामीण लक्ष्मण किशोर, गुलशन कुमार, नंदु कुमार, आशमा खातून, पिंटु कुमार कुशवाह, अवधेश महतो और मोहन प्रसाद वर्मा ने बताया कि बाजार शेड उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी।
इसके बन जाने से दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को सुविधा मिलेगी स्थानीय मुखिया आशा देवी ने कहा कि नाबार्ड गिरिडीह के सौजन्य और पंचायत के सहयोग से ग्रामीणों को यह महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शेड परिसर में दो चबूतरा, शौचालय, फेवर ब्लॉक और गोदाम का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना की प्राक्कलित लागत पंद्रह लाख रुपये है।