Type Here to Get Search Results !

श्री बंशीधर मंदिर में भागवत कथा के छठे दिन रुक्मिणी विवाह आयोजित ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड प्रखंड के पालगंज स्थित प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन रुक्मिणी विवाह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया , रुक्मिणी विवाह को लेकर मंदिर परिसर पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था।श्रद्धालुओं ने विधिवत भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मिणी जी का पूजा-अर्चना कर भगवान बंशीधर जी का दर्शन किया। कथा प्रवचन के दौरान स्वरुप बनाकर कृष्ण एवं रुक्मिणी जी का विधिवत विवाह बेद मंत्रों द्वारा पंडित कपिल देव उपाध्याय ने कराई इस अवसर पर विशेष भोग अर्पित कर भगवान की आरती भी उतर गई ।  कथा वाचक पंडित भागवत वल्लभ भक्त श्री धाम वृंदावन ने भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं का वर्णन करते हुए कंश उद्धार, उद्धव चरित्र,द्वारिकाधीश आदि की कथा कही ।

कथा के इस पावन अवसर पर ग्रामीणों के अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे ।  धार्मिक आयोजन से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और गांव का माहौल भी भक्तिमय बना रहता है। रुक्मिणी विवाह के शुभ अवसर पर मंदिर समिति की ओर से भव्य सजावट की गई थी। जगह-जगह झालर और फूलों से पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया। समापन के समयआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। संगीत मय कथा को सफल बनाने में महंथ शिशिर भक्त, प्राण वल्लभ भक्त, निकुंज केतन भक्त, विपुल वत्सल, बप्पी लाहकार,अनुप वल्लभ भक्त,अनिलेश गौरव, सहदेव पंडित,पवन कुमार मंदिलवार  सरयु सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही । कार्यक्रम में पालगंज के अलावे, कोराटांड, ,करपरदारडीह,कुम्हरलालो,केवटटोला, महादेवडीह ,बरदही, बिशनपुर, फतेहपुर,गिरिडीह,दौरही सहित कई गांवों के लोगों ने भाग लिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.