कुड़मी को एसटी सूची में शामिल की मांग को लेकर रोकी रेल्वे की रफ़्तार,कई ट्रेनों के रूठ बदले गये।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 20, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
कुरमी/कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर (शनिवार) को कुरमी/कुड़मी महतो के विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाये गए रेल रोको आंदोलन के तहत पारसनाथ रेलवे स्टेशन इसरी में सैकड़ों की संख्या में रेलवे ट्रैक एवं प्लेटफार्म पर जा बैठे हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी मार्गों क बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया था। लेकर अन्य कच्चे रास्तों से प्रदर्शनकारी स्टेशन और ट्रैक तक पहुंच गए।रेल रोको आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता एसडीपीओ सुमित प्रसाद इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सीओ शशिभूषण वर्मा सीओ ऋषिकेश मरांडी सहित रेलवे अधिकारी व आरपीएफ स्टेशन में मुस्तैद रहे वहीं डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार अपने अपने थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर गश्त करते दिखे वहीं दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया जिन्हें संध्या के पूर्व छोड़ दिया गया।आंदोलन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की उपस्थिति भी रेलवे स्टेशन में रही।
विधायक जयराम महतो आजसू केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी जिप सदस्य बैजनाथ महतो जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो,जितेन्द्र महतो मुखिया जागेश्वर महतो झामुमो के सुभाष महतो सामाजिक कार्यकर्ता लालेश्वर महतो आदि कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।इधर डीसी रामनिवास यादव एसपी डा विमल कुमार भी अनुमंडल कार्यालय में रहकर पल पल की जानकारी लेते रहे हर जगह बैरियर लगा दिया गया था।डुमरी चौक बेरमो मोड़ इसरीबाजार पुल रेलवे स्टेशन परिसर रेफरल अस्पताल के समीप बैरिकेटिंग कर दिया गया था।रोड पर यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य से कम रहा।क्षेत्र के दुकान प्रतिष्ठान खुले रहे। पारसनाथ रेलवे स्टेशन में कोई ट्रेन खड़ी नहीं थी।सभी को धनबाद या गोमो में ही रोक दिया गया है।समाचार प्रेषण तक आंदोलन जारी था।वही यात्रीयों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का रूट बदला गया तो कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया था। डांन लाईन में ट्रेन संख्या 22812 नई दिल्ली भुनेश्वर तेजश राजधानी चौधरी बांध 6:05 बजे।ट्रेन संख्या 22324 गाजीपुर कोलकाता शब्द भेदी चौबे 6:45 बजे ट्रेन संख्या 01929 झांसी पुरी एक्सप्रेस कोडरमा में 6:38 बजे।
(आप लाईन )ट्रेन संख्या 13305 धनबाद सासाराम इंटर सिटी गोमो 6:04 मे खडी(आप लाईन ))रांची बनारस बन्दे भारत 20887 केन्शील कर दिया गया साउथ ईस्ट रेलवे बोकारो में खड़ी कर दिया गया।डायभरसन कर दिया गया ट्रेन संख्या 13152 जम्मुतवी सियालदाह एक्सप्रेस को डायभड करते हुए गया क्युल होकर आसनसोल रवाना किया गया।ट्रेन संख्या 12988 अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस को गया क्युल धनबाद आसनसोल की और रूट बदल दिया गया।ट्रेन संख्या 12382 नई दिल्ली हावड़ा पुर्वा एक्सप्रेस को गया क्युल आसनसोल भाया गया धनबाद आसनसोल की और रूट डायभड किया गया ।ट्रेन संख्या 13554 वाराणसी आसनसोल पैसेंजर गया क्युल आसनसोल भाया गया धनबाद आसनसोल की और रूट बदल दिया गया ।ट्रेन संख्या 22303 हावड़ा गया बन्दे भारत आसनसोल झाझा क्युल गया रूप बदल कर रवाना किया गया।ट्रेन संख्या 01929 झांसी पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा महेश मुणडा आसनसोल होकर रूप बदला गया ट्रेन संख्या 13546 गया आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को कोडरमा महेश भुण्डा आसनसोल होकर रवाना किया गया ट्रेन संख्या 12365 पटना रांची जनशताब्दी को कोडरमा होकर रवाना किया गया।ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल बाराणसी पैसेंजर को मुगमा होकर रवाना किया गया।