Type Here to Get Search Results !

दिशोम गुरू शिबू सोरेन के आदर्शों पर चलकर इतिहास गढें युवा - संजय सिंह।

*झामुमो युवा मोर्चा की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झामुमो युवा मोर्चा की एक बैठक शनिवार को झामुमो जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि युवा दिशोम गुरू शिबू सोरेन के आदर्शों पर चलकर  इतिहास गढें। गुरूजी ने गरीबों,  शोषितों, पीड़ितों व अंतिम व्यक्ति को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अंतिम आदमी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। झामुमो के जिला सचिव महालाल सोरेन ने कहा कि कहा कि युवा मोर्चा मुख्य मोर्चा की आत्मा है।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन ने कहा कि बहुत जल्द सभी प्रखंडों और पंचायतों में संगठन का विस्तार किया जाएगा। बैठक को  हसनैन अली, आदिल रसीद , खुबलाल दास, छोटूलाल मरांडी, राजेश सोरेन, राजू अंसारी, मेहताब मिर्जा , विवेक सिन्हा, कासिम अंसारी, सुरेश हेम्ब्रम, मो रईस, शाहनवाज उर्फ पप्पू खान ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन युवा मोर्चा के जिला सचिव फरदीन इम्तियाज अहमद और धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया। राजू दास को जिला सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया ।बैठक में नुनूराम किस्कू, खुरशीद अनवर हादी,  राकेश कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.