आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पीरटांड़ में ब्लॉक ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 06, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
संवेदनशील एवं उत्तरदायी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देने तथा संस्थागत क्षमताओं के निर्माण के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राममे के तहत शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में ओरिएंटेशन कार्यशाला आयोजित की गई है।कार्यशाला में बीडीओ मनोज मरांडी,सीओ ऋषिकेश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
कार्यशाला में विभिन्न स्तरों पर संवाद स्थापित कर सुशासन की अवधारणा को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्यों, क्रियान्वयन की रूपरेखा और प्रभावी शासन से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। प्रशासन ने सभी को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया है।