Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार, अफवाहों से रहें सावधान -मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह में आगामी पर्व-त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नए परिषदन भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की।इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी दुर्गा पूजा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर गहन चर्चा हुई। मंत्री सोनू ने अपने संबोधन में कहा कि गिरिडीह हमेशा से भाईचारे और मिलजुलकर त्यौहार मनाने के लिए जाना जाता है। आने वाले समय में भी यह परंपरा कायम रहनी चाहिए। उन्होंने सभी पूजा समितियों और समाज के प्रबुद्धजनों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन सुनिश्चित करें।बैठक में डॉ. सरफराज अहमद, दिनेश प्रसाद यादव, गुड्डू यादव, एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएसपी नीरज सिंह, उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, पंचबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

गिरिडीह अनुमण्डल के विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष, सदस्य और शांति समिति के गणमान्य लोग भी बैठक में शामिल हुए। इन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले पर्व-त्योहारों की तैयारियों और संभावित चुनौतियों पर प्रशासन को अवगत कराया। कई समितियों ने जुलूस के रूट, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।बैठक के दौरान एसडीएम एवं एसडीपीओ ने पूजा आयोजनों के दौरान पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगाने, नियमित गश्ती और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी करने की बात कही। साथ ही, नगर निगम से उचित लाइटिंग और साफ-सफाई के लिए समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि त्योहार केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं होते, बल्कि सामाजिक एकता को मजबूत बनाने का अवसर भी होते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें।इस प्रकार शांति समिति की यह बैठक गिरिडीह में आने वाले पर्व-त्योहारों को लेकर सुरक्षा, सौहार्द और प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में सार्थक साबित हुई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.