पीरटांड़ में नही थम रहा है डायरिया का प्रकोप,कई मरीज है पीड़ित।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 03, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह गांव में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से गांव में डायरिया के मरीज मिल रहे हैं और अब तक लगभग 12 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। बीमार मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़, सदर अस्पताल गिरिडीह तथा धनबाद पीएमसीएच में कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, पीरटांड़ में भर्ती तीन मरीजों में से दो को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है ।
मंगलवार को भी गांव में चार लोग बीमार पड़े, जिनमें से दो को सदर अस्पताल भेजा गया जबकि कुछ मरीजों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत प्रसाद ने बताया कि गांव में दवा वितरण कर दिया गया है और मेडिकल कर्मी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।गौरतलब है कि पीरटांड़ क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप हर साल देखने को मिलता है। लेकिन पिछले तीन वर्षों से हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण हर साल इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है।