गिरिडीह रोटरी क्लब में डायलिसिस सेंटर को बेहतर सुविधाएं की उपायुक्त से मांग।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 20, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह रोटरी क्लब में उपायुक्त रामनिवास यादव का आगमन हुआ। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय ने क्लब में व्याप्त विभिन्न समस्याओं की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने विशेष रूप से डायलिसिस सेंटर की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीब मरीजों को हेमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आवश्यक इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही किडनी रोगियों की बेहतर चिकित्सा के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति तथा आईसीयू की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले के गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही डायलिसिस सेंटर की समस्याओं का समाधान होगा।