सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने किया समीक्षात्मक बैठक/लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा कर लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।बैठक में प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता एसडीपीओ सुमित प्रसाद प्रमुख उषा देवी सीओ शशिभूषण वर्मा डुमरी रेफरव अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो जिप सदस्य प्रदीप मंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो सांसद के करीबी सह समाजसेवी दुर्योधन महतो आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में प्रखण्ड में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली गई वहीं बैठक में स्वास्थ्य,शिक्षा,कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद सांसद ने पत्रकारों को बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी कार्य का निर्वहन निष्ठा से करने का निर्देश दिया गया है।कहा कि प्रखंड और अंचल जनता के लिए बना है तो जनता का काम हो।कुछ लोगों के कारण कार्यालय बदनाम हो रहा है जो उचित नहीं है।केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है उसे हर हाल में सभी तक पहुंचना चाहिए।पर पहुंचेगा कब जब कार्यालय में पदाधिकारी एवं कर्मचारी रहे। बताया कि मेरे औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यालय में पदाधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित है इस तरह का लापरवाही कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। आम जनता के लिए दोनों सरकार काम कर रही है तो कर्मियों को भी जनता तक योजनाओं को पहुंचाना होगा वह भी समय सीमा के अंदर।बैठक में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।बैठक में पत्रकारों को प्रवेश नहीं दी गई थी।