15 दिन से ट्रांसफॉर्मर बंद, माले नेता पहुँचे जनता की आवाज़ पर – 2-3 दिन में बिजली आपूर्ति का आश्वासन।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के बनखंजो बोरो इमारत पब्लिक स्कूल के पास लगाया गया नया ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से बेकार पड़ा है। कनेक्शन न मिलने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।जनता की शिकायत पर माले नेता राजेश सिन्हा मौके पर पहुँचे और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने विभागीय जे.ई. अमित कुमार पर जनता के कार्यों को पूरा करने में असफल रहने का आरोप लगाया।
बिजली विभाग के ए.सी. सकील जी ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर से जुड़े केबल लगाने का कार्य पूरा किया जा रहा है और आने वाले 2-3 दिनों में सभी कनेक्शन जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।लोगों में अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनके इलाके से अंधेरा खत्म होगा और रोशनी लौटेगी।इस मौके पर मौजूद थे – मो. अब्बास अंसारी, मो. अरमान, मो. सिराज, मो. बाबर, मो. तबारक, मो. सद्दाम अंसारी, मो. सलीम, मो. नुनमान मियां और मो. राजा।