गिरिडीह न्यायलय मे हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
नालसा के निर्देश पर शनिवार को गिरिडीह मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। कोर्ट परिसर मे हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मार्केन्ड प्रताप सिंह, जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय कमलजीत चोपड़ा के साथ अन्य न्यायिक अधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सफदर अली ने मोटर वाहन दुर्घटना क्लैम केस के पीड़ित परिवार को मुआवजा का चेक देकर किया। मोटर वाहन दुर्घटना से जुड़े कई केस के पीड़ित लोग राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचे थे।
इस दौरान बड़ी संख्या मे पक्षकार अपने लंबित मुकदमो से छूटकारा पाने के लिए पहुंचे थे। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सफदर अली ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे अब तक 5 हजार से अधिक लंबित मुकदमो का निपटारा हो चुका है। प्रयास है करीब ये आंकड़ा एक लाख से ऊपर जाए, जिसे लंबित मुकदमो का बोझ कम किया जा सके। सचिव ने कहा कि 5 लाख से अधिक चेक का भुगतान करना है मोटर वाहन दुर्घटना केस मे, जबकि 20 हजार वैसे केस निपटाए जाने है जो काफी दिनो से लंबित है। इधर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने मे बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नूकांत समेत कई अधिवक्ता भी शामिल हुए।