गिरिडीह में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, 20 हजार लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद।
SHIKHAR DARPANMonday, September 15, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर स्थित एक होटल में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक पुलिस और मद्य निषेध विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शराब माफियाओं के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। इस गुप्त अभियान में पटना मद्य निषेध इकाई, रांची एटीएस और निमियाघाट पुलिस की टीम ने मिलकर छापेमारी की।कार्रवाई के दौरान होटल से करीब 1040 गैलन यानी लगभग 20,000 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया, जिसकी बाजार में भारी कीमत बताई जा रही है। बरामदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। साथ ही पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां—एक स्कॉर्पियो (JH 10AV/2105) और एक कार (JH 10AP/3398) को भी जब्त किया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें होटल मालिक बबलू महतो, होटल मैनेजर मनोज महतो, बरही निवासी सुनील कुमार, नवादा का मिथुन पासवान और नालंदा का योगेंद्र महतो शामिल हैं। सभी आरोपियों को जब्त स्प्रिट के साथ निमियाघाट थाना पुलिस को सौंप दिया गया।जानकारी के अनुसार, जुलाई माह में नालंदा में पकड़े गए एक वाहन से मिली सूचना के आधार पर इस बड़े नेटवर्क का सुराग लगा था। छापेमारी देर रात से शुरू होकर सुबह तक चली और हर गैलन की गिनती की गई। पुलिस का कहना है कि बरामद स्प्रिट का इस्तेमाल अवैध शराब बनाने में किया जाता है, जो लोगों की जान के लिए खतरा है और कानूनन गंभीर अपराध भी है।
इस अभियान में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार, उमर खान और दयाल महतो सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। अधिकारियों का कहना है कि यह केवल शुरुआत है, आने वाले दिनों में इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए और भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अवैध शराब कारोबार न सिर्फ अपराध को बढ़ावा देता है बल्कि समाज के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे की जांच में और कौन-कौन से बड़े नाम इस गोरखधंधे से जुड़कर सामने आते हैं।