एसपी डॉ. बिमल कुमार ने दिए सख्त निर्देश – लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन, आर्थिक अपराध और फरार वारंटियों पर कसें शिकंजा।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी मौजूद रहे।बैठक में एसपी ने साफ कहा कि लंबित मामलों को किसी भी कीमत पर तुरंत निपटाया जाए। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
डॉ. बिमल कुमार ने आर्थिक अपराधों पर रोक लगाने और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।क्राइम मीटिंग के दौरान थाना स्तर पर चल रहे मामलों की समीक्षा की गई। एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाएँ, अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें और लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें।