पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड प्रखंड के पालगंज स्थित प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन श्री गोवर्धन पूजा बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, गोवर्धन पूजा को लेकर मंदिर परिसर पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था।श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान बंशीधर जी का दर्शन किया। कथा प्रवचन के दौरान गोवर्धन पर्वत की कथा में पुरुष सूक्त द्वारा गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना पंडित कपिल देव उपाध्याय ने कराई इस अवसर पर छप्पन भोग अर्पित कर गोवर्धन भगवान की आरती भी उतर गई । कथा वाचक पंडित भागवत वल्लभ भक्त श्री धाम वृंदावन ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पुतना बध,सकटासुर, यमलार्जुन, चीरहरण,दधिचोरी आदि की कथा कही ।
कथा के इस पावन अवसर पर ग्रामीणों के अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे । धार्मिक आयोजन से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और गांव का माहौल भी भक्तिमय बना रहता है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर मंदिर समिति की ओर से भव्य सजावट की गई थी। जगह-जगह झालर और फूलों से पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया। समापन के समयआरती के बाद भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया। संगीत मय कथा में पंडित भागवत वल्लभ भक्त वृन्दावन के अलावे पारायण कर्ता महंथ शिशिर भक्त,कर्मकांडी पंडित कपिल देव उपाध्याय,ओरगन में पंडित सतिश पाठक,पेड निकुंज केतन भक्त,नाल में पंडित विपुल वत्सल वहीं मुख्य यजमान के रूप में सरयु सिंह है । कार्यक्रम में पालगंज के अलावे, कोराटांड,
तिवारीटोला,करपरदारडीह,कुम्हरलालो,सुगवाटांड,केवटटोला, गिरिडीह,माथाडीह,दौरही सहित कई गांवों के लोगों ने भाग लिया ।