Type Here to Get Search Results !

शिखरजी यात्रा के दौरान जैन तीर्थ यात्री की मौत।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में रविवार अहले सुबह एक तीर्थयात्री की हृदय गति रुक जाने के कारण पारसनाथ पर्वत पर स्वाभाविक मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तीर्थ यात्री अपने जथे के साथ जबलपुर से शिखरजी मधुबन तीर्थ यात्रा को आए हुए थे  । इसी दौरान रविवार को अहले सुबह तीर्थ यात्री शिखरजी वंदना के लिए पारसनाथ पर्वत चढ़ने लगे कि अचानक पर्वत स्थित कलीकुंड के पास हदय गति रुक जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई । पनागर निवासी पदमचंद मोदी ग्रुप के साथ यात्रा पर आए थे और मधुबन स्थित लेवेन्च्यु भवन में ठहरे हुए थे। 

देर रात लगभग 2:00 से 2:30 बजे के बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और कलिकुंड क्षेत्र के आसपास उनकी मृत्यु हो गई।पदमचंद मोदी (उम्र लगभग 50-55 वर्ष) बताया गया है। जिसके बाद किसी तरह मृतक व्यक्ति को सेवायतन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सुबह लगभग 7:15 बजे मृतक का पार्थिव शरीर मधुबन लाया गया।जिसके बाद मृतक के पार्थिव शरीर को पनागर की ओर ले जाने के लिए प्रस्थान किया गया। इस घटना से तीर्थयात्रियों में शोक की लहर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.