Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी द्वारा संचालित यादव डिलक्स में बुजुर्ग से वसुला जा रहा भाड़ा।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

बुजुर्गों एवं विद्यार्थियों को किराए से राहत पहुंचने के उद्देश्य से एवं उनके खर्चों में कमी लाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की गई है। लेकिन सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का कुछ बस मालिकों द्वारा गलत फायदा उठाते हुए किराए वसूला जा रहा है। ताजा मामला गिरिडीह से निकल कर आया है जहां एक वृद्ध से पैसों की वसूली की गई है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए तिसरी निवासी कामेश्वर भारती ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाले यादव डीलक्स बस में तिसरी से गिरिडीह आने के लिए बैठे थे। इस दौरान बस के सहचालक द्वारा उनका आधार कार्ड मांगा गया और आधार को नकली बता कर उनसे 100 रुपए किराया लिया गया। इसके बदले सहचालक द्वारा उन्हें यात्रा टिकट भी निर्गत किया गया।

इधर मामले को लेकर जब बस के सहचालक कांग्रेस कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें क्यूआर कोड स्कैन कर के ही किराए नहीं लेने का आदेश मिला है और वृद्ध व्यक्ति का जब हमने क्यूआर कोड स्कैन किया तो उसमें नाम और जन्मतिथि के जगह नंबर दिखाई दे रहे थे, जिस कारण हमने उनसे किराया लिया।आपको बता दें यह मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहली भी छात्र और वृद्ध से किराए के वसूले जाने की कई शिकायतें मिल चुकी है, लेकिन बावजूद इस पर रोक नहीं लगाया जा पा रहा है। वहीं सहचालक द्वारा आधार कार्ड का जांच करना और नकली होने की खुदबखुद पुष्टि करना भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.