नक्सली अजय महतो उर्फ टाइगर के घर चाईबासा पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 10, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के पाण्डेडीह गाँव मे बुधवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना पुलिस की दस्तक से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। दर्सल मनोहरपुर थाना कांड संख्या 28/24 (दिनांक 14 जुलाई 2024) के मुख्य अभियुक्त अजय महतो उर्फ बुद्धराम दा, टाइगर, बासुदेव, श्रीकांत दा पिता चांदो महतो उर्फ प्रेमचंद महतो, सा0 नावाडीह थाना पीरटांड, जिला गिरिडीह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।अजय महतो पर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 109, साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 27/35 और सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को मनोहरपुर थाना, चाईबासा पुलिस द्वारा अजय महतो के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया गया। पुलिस ने सार्वजनिक रूप से सूचना जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अभियुक्त के बारे में जानकारी रखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अजय महतो लंबे समय से फरार चल रहा है और उस पर कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहने का आरोप है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खलबली मच गई है।