गिरिडीह के शिवम स्टील फैक्ट्री मे कामगार युवक की हुई मौत, ग्रामीणों ने गेट जाम, मालिकों ने किया गेट बंद।
SHIKHAR DARPANMonday, September 08, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना के औधिगिक इलाके के उदनाबाद मे संचलित शिवम स्टील समूह के शिवम फैक्ट्री मे फर्नीस के गर्म पानी टेंक मे गिरने से कामगार युवक की मौत हो गई. मृतक मुकेश वर्मा उदनाबाद के गांव का ही रहने वाला था. घटना के बाद ग्रामीणों ने फैक्ट्री का गेट जाम कर दिया. और मृतक के शव को रखकर वही बैठ गए. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद महतोडीह पुलिस भी शिवम फैक्ट्री पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जबकि परिजनों समेत ग्रामीण अब भी गेट के बाहर धरने पर ही थे. ना तो मालवाहक गाड़िया को अंदर जाने दे रहे थे, यहाँ तक की फैक्ट्री मालिक ज़ब गाड़ी अंदर ले जाने लगे, तो उसका भी विरोध किया.
ग्रामीणों मे पूर्व भाजपा नेता दिलीप उपाध्याय, मजदूर संगठन समिति के कन्हाई पांडेय, दीपक उपाध्याय समेत कई लोग गेट के बाहर धरने पर बैठे थे. बताते चले की हाल के दिनो मे शिवम फैक्ट्री मे हुए घटना के कारण कई कामगारो की मौत हुई है. शिवम समूह के लापरवाही से मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर मामले को रफादफा तक कर दिया जाता है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात युवक मुकेश वर्मा शिवम स्टील के ब्लास्ट फर्नीस के समीप काम कर रहा था. इसी दौरान वो फर्नीस से निकलने वाले गर्म पानी के टेंक मे जा गिरा. और गभीर रूप से झूलस गया. देर रात ही उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार की सुबह फैक्ट्री गेट जाम कर दिया गया.