Type Here to Get Search Results !

एक करोड़ इनामी नक्सली के घर चिपकाया गया इश्तेहार, 4 नवंबर तक आत्मसमर्पण का आदेश।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े कुख्यात नक्सली अनल दा उर्फ पत्तिराम मांझी उर्फ तुफान दा उर्फ गोपाल उर्फ रमेश पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इस दौरान पीरटांड़ थाना क्षेत्र के झरहा गांव पहुँच कर चाईबासा जिले के टेबो थाना कांड संख्या-07/19, दिनांक 06.10.2019 के तहत भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 504, 452, 436, 380, 427 समेत 10/13 यूएपीए एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के गंभीर आरोपों में वह वांछित है।इसी को लेकर माननीय न्यायालय के आदेश पर उक्त नक्सली के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया, जिसे चाईबासा जिले के टेबो थाना पुलिस ने विधिवत् तामिला कर ग्रामीणों के बीच पढ़कर सुनाया और चस्पा किया।

गौरतलब है कि यह नक्सली अनल दा कई नामों से सक्रिय है— जिनमें पत्तिराम मांझी, तुफान दा, गोपाल, रमेश, लेंगरा मरांडी, लेंगरा मांझी, छटू मांझी, टोटो मांझी, तुरक मांझी, टुरकू मांझी और टोनो मांझी शामिल हैं। वह गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के दीवनडीह झरहा टोला, बालेथान का निवासी बताया जाता है।न्यायालय ने आरोपी को 04 नवंबर 2025 तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह नक्सली लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहा है और उस पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।पुलिस का कहना है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके विरुद्ध आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.