श्री बंशीधर मंदिर में भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
SHIKHAR DARPANMonday, September 01, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड प्रखंड के पालगंज स्थित प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था,जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था।सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान बंशीधर जी का दर्शन किया। कथा प्रवचन के दौरान जैसे ही ठीक जैसे ही 12 बजा कि कथा वाचक पंडित भागवत वल्लभ भक्त श्री धाम वृंदावन ने भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य प्रसंग का वर्णन किया, पूरा पंडाल “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” जैसे बधाई गीतों और जयकारों से गूंज उठा। महिलाएं मंगल गीत गाने लगीं और श्रद्धालु झूमकर नाचने लगे। इस अवसर पर बधाई लुटाई गई जिसमें धोती,साडी, गमछा, बच्चे का कपड़ा, खिलौना एवं चौकलेट शामिल हैं ।
कथा के इस पावन अवसर पर ग्रामीणों के अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे । धार्मिक आयोजन से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और गांव का माहौल भी भक्तिमय बना रहता है।जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर समिति की ओर से भव्य सजावट की गई थी। जगह-जगह झालर और फूलों से पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया। समापन के समयआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विपुल वत्सल,शिशिर कुमार भक्त,प्राण वल्लभ भक्त,निकुंज केतन भक्त,अनूप वल्लभ भक्त,बप्पी लाहकार,सतीश पाठक सहित कई शामिल रहे। कार्यक्रम में पालगंज के अलावे,तिवारीटोला,करपरदारडीह,कुम्हरलालो,सुगवाटांड,केवटटोला, मधुबन, दर्दमारा, अहिल्यापुर, गिरिडीह,माथाडीह,दौरी,लक्षनपूर,गोंदलीटांड सहित कई गांवों के लोगों ने भाग लिया ।