Type Here to Get Search Results !

दो वाहनों में लोड 829 बोतल अवैध शराब की खेप बरामद, चालक भी गिरफ्तार।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे दो वाहनों में लोड 829 बोतल अवैध शराब पकड़ा है. साथ ही दोनों वाहनो के चालकों को भी गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना पुलिस ने की है.खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने लोकाय नयनपुर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को दो कार में अवैध शराब लोड कर लोकाय के रास्ते बिहार भेजे जाने की गुप्त सुचना मिली थी. उनके निर्देश पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार और लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. और त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 सितंबर की शाम थाना के पास चैकिंग लगाया गया और सफ़ेद रंग की स्कार्पियो व हुंडई की एक्सन्ट कार को जब्त किया साथ ही उनके ड्राइवर को धर- दबोच लिया गया.

गिरफ्तार चालक बोकारो जिले के हरला थाना अंतर्गत सेक्टर 9 का रहने वाला 25 वर्षीय रोहन कुमार पिता द्वारिका साव व गिरिडीह के जमुआ थाना अंतर्गत बरबटिया का रहने वाला 22 वर्षीय मो.फैजान पिता मो.कुदूस है.एसडीपीओ ने बताया कि दोनों चालकों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि यह शराब जमुआ बाईपास में लोड की गई थी. दोनों चालकों को 2 - 2 हजार रुपय में झारखंड बॉर्डर पार करवाने का जिम्मा सौंपा गया था.वहां दूसरे लोग गाड़ी हैंडओवर ले लेते. एसडीपीओ श्री प्रसाद ने कहा कि ऑर्गनाइस क्राइम के रूप में इस क्षेत्र से बिहार शराब तस्करी की कोशिश की जा रही थी जिसे पुलिस ने नाकाम किया है.छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के अलावे मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार,एसआई सतीश कुमार, सशस्त्र बल एवं चौकीदार मुनिल, अनिल,गुफरान, प्रदीप,राकेश और उदय,शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.