इनर व्हील क्लब ऑफ गिरीडीह सनशाइन द्वारा साक्षरता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 02, 2025
0
गिडीडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरीडीह सनशाइन के तत्वावधान में आज साक्षरता अभियान के अंतर्गत जूनियर कार्मल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनकी रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना तथा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना था।इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पाँच बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की, जिन्हें ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही दस बच्चों को सांत्वना प्राइज देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्टेशनरी समान बाटे गए कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के तीन जरूरतमंद बच्चों को क्लब की ओर से नए स्कूल यूनिफॉर्म वितरित किए गए। बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उल्लास ने समूचे वातावरण को भावुक एवं प्रेरणादायक बना दिया।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सचिव स्मृति आनंद, वाइस प्रेसिडेंट राखी झुनझुनवाला, आई.पी.पी. सोनली टरवे तथा ट्रेज़रर मनीषा कपिस्वय उपस्थित रहीं। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में वाइस प्रेसिडेंट राखी झुनझुनवाला की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।इनर व्हील क्लब ऑफ गिरीडीह सनशाइन का यह प्रयास न केवल शिक्षा के महत्व को उजागर करता है, बल्कि बच्चों को सृजनशीलता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।