7 पुलिस जवानों की विदाई, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने किया सम्मानित।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 13, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
खुखरा थाना में लंबे समय तक सेवा दे रहे 7 पुलिस जवानों के तबादले पर शनिवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली। पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने इन जवानों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और सम्मान पूर्वक विदाई दी।बताया गया कि जिन पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है उनमें – महेश कुमार, राजकुमार राना, बिरेंद्र बर्मा, रवि शंकर पांडेय, संजय विश्वकर्मा और जितेंद्र यादव शामिल हैं।आमतौर पर तबादला होने के बाद पुलिस कर्मी चुपचाप अपना सामान लेकर चल देते हैं ,लेकिन इस बार परंपरा से हटकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
यह पहल न केवल खुखरा थाना बल्कि पीरटांड़ प्रखंड के चारों थानों में पहली बार देखने को मिली।कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिस जवानों को उनके योगदान और सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। विदाई के मौके पर भावुक क्षण भी देखने को मिले। उपस्थित लोगों ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने खुखरा क्षेत्र की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई है। खास बात यह रही कि सभी पुलिसकर्मियों के लिए दो अलग-अलग दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान-पूर्वक विदाई दी गई।इस अवसर पर खुखरा थाना प्रभारी निरंजन क्छप भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज के बीच बेहतर तालमेल की यह पहल आने वाले समय में मिसाल बनेगी।