पारसनाथ स्टेशन पर कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन, रेलवे परिचालन ठप।
SHIKHAR DARPANFriday, September 19, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी स्थित पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कुड़मी समाज ने अपने समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने और कुरमाली भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता देने की मांग को लेकर रेल टेका आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन के दौरान समाज के लोग बड़ी संख्या में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और ढोल-नगाड़े के साथ नारेबाजी करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इससे रेलवे परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है।
स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में है। स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।कुड़मी समाज का आरोप है कि केंद्र सरकार ने उन्हें पहले सूची से बाहर कर दिया था। जब तक केंद्र सरकार कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल नहीं करती और कुरमाली भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।