गिरिडीह में 23 सितंबर को होगा बड़ा प्रदर्शन, भ्रष्टाचार और जमीन लूट के खिलाफ माले का आह्वान।
SHIKHAR DARPANMonday, September 15, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
भूमि लूट, भ्रष्टाचार और पुलिसिया दमन के खिलाफ भाकपा (माले) ने 23 सितंबर को जिला मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।सोमवार को माले कार्यालय पापरवाटांड में आयोजित बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के नेता पूरन महतो ने की। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने वन भूमि पर रहने वालों को वन पट्टा देने का वादा किया था, लेकिन अब तक पहल के नाम पर कुछ नहीं हुआ है।पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बैठक में कहा कि जिले में पुलिसिया ज्यादती लगातार बढ़ी है। सूर्या हासदा एनकाउंटर, थाना में आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार, हाजत में मौत जैसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की लूट, विस्थापन आयोग और पेशा कानून से जुड़े मामलों पर सरकार को पहल करनी चाहिए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।माले के जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि सरकारी कार्यों में व्याप्त लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए।
गरीबों पर दमन और पूंजीपतियों से गठजोड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि माले हर विभाग की कार्यप्रणाली की जांच करेगी और जनता से अपील की कि वे 23 सितंबर को अपने आवेदन लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे।असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडे और नागेश्वर महतो ने ग्रामीण योजनाओं जैसे माया सम्मान योजना, बुआ आवास योजना आदि के धीमी गति से निष्पादन पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार को इन योजनाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए।बैठक में जिला कमिटी सदस्य शंकर पांडेय ने भी कहा कि गिरिडीह के विभागों में व्याप्त लूट को प्रशासन तुरंत रोके।बैठक में प्रखंड सचिव मसूदन कोल, किशोर राय, पवन यादव, कन्हैया सिंह, राज कुमार राय, भीम कोल, लखन कोल, गुलाब कोल, दिलीप राय, नौशाद आलम, मो. मझहर, मो. इकराम, आदर्श, अनुज कुमार क्रांतिकारी, चुन्नु तबारक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।