सिंघो गांव में भौंरा काटने से फिर एक व्यक्ति की मौत, 15 दिनों में यह दूसरी घटना।
SHIKHAR DARPANMonday, September 15, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो में एक बार फिर भौंरा के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक सिंघो निवासी पूर्व मुखिया लेखराज यादव के भाई 60 वर्षीय बुधन यादव थे। वे भाकपा माले के कैडर भी थे।मिली जानकारी के अनुसार बुधन यादव रविवार को मवेशियों को चराने के लिए अपने घर से कुछ दुरी पर स्थित खेत की ओर गए थे।इसी दौरान उनपर भौंरो के झुंड ने हमला कर दिया।
जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेलाटांड अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया, परिजन उन्हें गिरिडीह लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई।बता दें कि सिंघो गांव में बीते 15 दिन पहले भी भौंरा काटने से एक महिला उगनी देवी पति किशोरी यादव की मौत हो चुकी है। 15 दिनों में भौंरा काटने से मौत की यह दूसरी घटना है।