भाकपा माले का 17 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 23, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
भाकपा (माले) गिरिडीह जिला कमेटी ने आज अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर पपरवाटांड स्थित जिला कार्यालय से समाहरणालय तक पैदल मार्च निकाला, जो समाहरणालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन में तब्दील हो गया। प्रदर्शन में सैकड़ों महिला और पुरुष कार्यकर्ता लाल झंडों के साथ शामिल हुए।प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला सचिव अशोक पासवान ने की, जबकि मंच संचालन परमेश्वर महतो ने किया। सभी मांगों को राज्य कमिटी सदस्य राजेश सिन्हा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष पढ़ा।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार को भाकपा माले ने इसलिए समर्थन दिया था ताकि वह झारखंडी जनभावनाओं को समझे। लेकिन आज राज्य में जमीन की लूट मची हुई है। भूमाफिया आदिवासी, गैर-आदिवासी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत भी है। उन्होंने कहा कि वनाधिकार कानून का पालन नहीं हो रहा है और वर्षों से जंगल में रहने वाले लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, जबकि उन्हें पट्टा दिया जाना चाहिए।
भू-हीन परिवारों को भी अब तक जमीन नहीं दी गई है। पेसा कानून की अनुपलब्धता के कारण नगर निकाय और पंचायत चुनाव तक प्रभावित हो रहे हैं।अध्यक्ष अशोक पासवान, महिला नेत्री जयंती चौधरी, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष पूरन महतो, राज्य कमिटी सदस्य सीताराम सिंह, नगर सचिव राजेश सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाए। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विजय सिंह, भोला मंडल, कन्हाई पांडेय, रामेश्वर चौधरी, कौशल्या दास, मेहताब अली मिर्जा, मदसूदन कोल्ह, तेज नारायण पासवान, हरेंद्र सिंह, शेखर सुमन, मनौवर हसन बंटी, मुतकिम अंसारी, शंकर पांडेय, दारा सिंह, शेखर सिंह सहित दर्जनों अन्य जिला और राज्य कमिटी सदस्य उपस्थित थे।शहरी और मुफस्सिल क्षेत्र के नेताओं ने कहा कि विभाग में लूट के खिलाफ जोरदार आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के अंत में उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम भाकपा माले का 17 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।