गिरिडीह के मंडरो गांव में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में शराब सामग्री जब्त।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 23, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह अधीक्षक उत्पाद के निर्देशानुसार देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो गांव में चल रही अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री को अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया। मौके पर घटनास्थल से अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त विभिन्न सामग्री बरामद की गई।अवैध शराब कारोबारी एवं मकान मालिक आशीष यादव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। जब्त सामग्री में स्पिरिट 105 लीटर, केरामेल 5 लीटर, स्टिकर्स 2000 पीस,
कॉर्क (ढक्कन) 10,000 पीस, खाली बोतल 600 पीस और नक़ली होलोग्राम 100 पीस शामिल हैं। छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद रवि रंजन, लक्ष्मण महतो, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, एवं सशस्त्र जवान और गृह रक्षक जवान शामिल थे।अधीक्षक उत्पाद ने कहा कि राज्य में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।