नाले हादसे पर माले का आक्रोश, नगर निगम अधिकारियों पर FIR करेंगे माले नेता राजेश सिन्हा।
SHIKHAR DARPANSunday, September 21, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के गांधी चौक के समीप नाले में मासूम के बह जाने की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद नगर निगम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए माले नगर कमिटी के सचिव राजेश सिन्हा ने कहा कि “गिरिडीह का नगर निगम अब नरक निगम बन गया है।” श्री सिन्हा ने बताया कि 31 जुलाई को ही माले की ओर से लिखित आवेदन देकर शहर की नालियों को ढकने की मांग की गई थी। उप नगर आयुक्त से मुलाकात भी की गई थी और चार सौ स्लैब भी तैयार किए गए थे, लेकिन उन्हें लगाने की पहल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर समय पर नालों को ढक दिया गया होता तो आज मासूम की जान बच सकती थी। इसी आधार पर माले नेता ने उप नगर आयुक्त और कई जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरिडीह कोर्ट में एफ आई आर दर्ज करने की घोषणा की है।
श्री सिन्हा ने कहा कि हादसे के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम के सफाईकर्मी, युवा और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर काफी मेहनत की, लेकिन रेस्क्यू टीम और संसाधनों की कमी साफ झलकी। उन्होंने मांग की कि नगर निगम के पास स्थायी रेस्क्यू टीम हो, ताकि किसी भी आपदा में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए ठोस उपायों की मांग करते हुए कहा कि परिवार को आजीवन जीविका, बच्चों की पढ़ाई का खर्च (ग्रेजुएट तक) और उचित मुआवजा मिले। उन्होंने नगर विकास मंत्री से भी इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है। अंत में राजेश सिन्हा ने कहा कि “अगर इस पर पहल नहीं हुई तो हम पीआईएल भी करेंगे। यह हादसा नगर निगम की असफलताओं का जीता-जागता उदाहरण है।”