आजाद बस्ती के दिव्यांग युवक को मिलेगी मदद, सोशल मीडिया पर उठी आवाज के बाद DC ईस्ट सिंहभूम ने दिया निर्देश।
SHIKHAR DARPANSunday, August 24, 2025
0
जमशेदपुर,शिखर दर्पण संवाददाता।
आजाद बस्ती निवासी दिव्यांग नितीश कुमार के लिए सोशल मीडिया पर उठी एक आवाज ने प्रशासन को सक्रिय कर दिया। नितीश कुमार चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उन्हें आवागमन के लिए एक ई-ट्राई साइकिल की जरूरत है। साथ ही वे पिछले एक साल से विकलांग पेंशन राशि नहीं मिलने की समस्या से भी जूझ रहे हैं।इस मामले को ब्यूटी मंडल नामक युवती ने सोशल मीडिया (X) पर साझा किया और जिला उपायुक्त ईस्ट सिंहभूम समेत राज्य सरकार के जिम्मेदार पदाधिकारियों को टैग कर मदद की गुहार लगाई।
पोस्ट में नितीश कुमार की स्थिति बताते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की गई।मामले को गंभीरता से लेते हुए DC East Singhbhum ने तुरंत जवाब दिया और लिखा कि “माननीय महोदय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को यथोचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।”स्थानीय लोगों का कहना है कि नितीश जैसे कई दिव्यांग व्यक्ति समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण परेशान रहते हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाने के बाद अब उम्मीद जगी है कि नितीश को जल्द ही ई-ट्राई साइकिल व लंबित पेंशन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।