पीरटांड़ प्रखंड में 27 अगस्त को आयोजित होगा ‘झारखंडी करम महोत्सव।
SHIKHAR DARPANSunday, August 24, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति के पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष गाजो महतो के द्वारा आगामी 27 अगस्त (बुधवार) को सुबह 10 बजे से पारसनाथ मेला मैदान मधुबन में भव्य ‘करम महोत्सव’ के आयोजन को लेकर डुमरी एसडीओ को एक पत्र सौंपा गया।समिति द्वारा डुमरी एसडीओ को पत्र लिखकर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी गई है।
समिति ने बताया कि यह आयोजन झारखंडी समाज की संस्कृति और परंपरा को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। करम पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समिति ने प्रशासन से आवश्यक अनुमति और सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।