*जमुआ के पथराटांड में अपराधी दोस्त के घर छिपा था सूरज साव।
जमुआ पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पचंबा थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जमुआ के पथराटांड गांव में अपने दोस्त के घर छिपा हुआ था।गिरफ्तार अपराधी की पहचान गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल रोड, शांति नगर निवासी मनीचंद साव का पुत्र सूरज साव के रूप में की गई है। सूरज साव के खिलाफ पहले से ही पचंबा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
*एसडीपीओ ने किया खुलासा:-
खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पचंबा का एक कुख्यात अपराधी जमुआ क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना पर उनके नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और सत्यापन के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई।पुलिस टीम ने पथराटांड निवासी प्रदीप साव के पुत्र लल्लू साव उर्फ राजीव साव के घर पर धावा बोला। छापेमारी के दौरान अपराधी सूरज साव को मौके से दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर घर के एक कमरे में चौकी पर बिछे बिस्तर के नीचे से एक विदेशी पिस्टल बरामद की गई। बरामद पिस्टल अमेरिका निर्मित (यूएसए मेड) बताई जा रही है।कांड दर्ज, शेष
*अपराधियों की तलाश जारी:-
इस मामले में पुलिस ने जमुआ थाना कांड संख्या 191/25 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।दोस्त पर भी आपराधिक मामला गिरफ्तारी जिस घर से हुई, उस घर के मालिक लल्लू साव उर्फ राजीव साव के खिलाफ भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। उसके खिलाफ बिहार राज्य के चकाई थाना में एक मामला दर्ज है।
पुलिस टीम को सफलता इस छापेमारी अभियान में जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई रोहित कुमार, प्रभात कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगेगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।