बहादुरपुर में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ।
SHIKHAR DARPANFriday, August 29, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
शुक्रवार को शिव शक्ति स्पोर्टिंग क्लब, बहादुरपुर (खुखरा) की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने फीता काटकर और कीक मारकर किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सोमनाथ पांडेय, बहादुरपुर मांझी हडाम रमेश बेसरा और वार्ड सदस्य पति दीनु बेसरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, परिश्रम, टीम भावना और एकता का संदेश देता है। खेल हमें संघर्ष करने, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने और अंतिम क्षण तक प्रयासरत रहने की प्रेरणा देता है।
हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं में अपार ऊर्जा और संभावनाएं छिपी हुई हैं, जिन्हें मंच देने की जरूरत है।उन्होंने आगे कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों और युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करती हैं, बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी सहयोग की भावना को भी प्रबल करती हैं।उद्घाटन मैच हुसैन क्लब खरपोका ऊपर टोला और एसएससी क्लब बहादुरपुर के बीच खेला गया। कड़ी टक्कर वाले इस मुकाबले में एसएससी क्लब बहादुरपुर ने 1 गोल से जीत दर्ज की।कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप हांसदा (अध्यक्ष, एसएससी क्लब) ने किया। फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में बिरालाल सोरेन, दिनेश हांसदा, रामजीत टुडू, अजित हांसदा, संजय बेसरा, राजेश मुर्मू, चरकु सोरेन, योगेश बेसरा, पतिराम बेसरा, राजू कोल्ह सहित कई स्थानीय लोगों का योगदान रहा।प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद थे ।