वन विभाग की टीम ने सागवन की लकड़ी लदी टेम्पू को पकड़ा ।
SHIKHAR DARPANFriday, August 29, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता.
तिसरी वन विभाग की टीम ने गुरुवार की रात अवैध लड़की लदे एक मालवाहक टेम्पू को पकड़ा है.विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को अवैध रूप से लकड़ी परिवहन की सुचना मिली थी. सुचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान पलमरुआ से सागवन की लकड़ी लोड कर परिवहन कर रहे टेम्पू को पकड़ा गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक भागने में सफल रहा.
बताया गया कि पलमरुआ के पास के जंगलों से यह चंदौरी की ओर लाया जा रहा था. टीम ने फ़िलहाल लकड़ी लोड ऑटो को जब्त कर बीट कार्यालय ले गई, जहाँ से उसे गांवा वन कार्यालय भेज दिया गया.जब्त लकड़ियों की क़ीमत लगभग 25 से 30 हजार बताई जा रही है. छापेमारी टीम में वनकर्मी रंजीत प्रभाकर, रवीश कुमार, शशि कुमार और सूर्यकान्त कुमार शामिल थे. फ़िलहाल वन विभाग इसमें संलिप्त लोगों की पहचान में जुटी है.