विशाल कलश यात्रा के साथ ही पालगंज में सात दिवसीय श्री मद भागवत ज्ञान सप्ताह महायज्ञ प्रारंभ ।
SHIKHAR DARPANThursday, August 28, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
राधाष्टमी के पावन अवसर पर पालगंज स्थित श्री बंशीधर मन्दिर में गुरुवार को विशाल कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्री मद भागवत ज्ञान सप्ताह महायज्ञ प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर भक्ति और आस्था से पालगंज सराबोर हो उठा। पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आयोजन का आगाज भव्य कलश यात्रा से हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।सुबह मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया। सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। यात्रा पालगंज की प्रमुख गलियों से होते हुए राजा तालाब पहुंची, जहां पंडित कपिल उपाध्याय ने विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ कर जलाभिषेक कराया।
इसके बाद कलशों में जल भरकर पुनः नगर भ्रमण करती हुई यात्रा मंदिर परिसर लौटी और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई।कलश यात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर यात्रा का स्वागत किया। वहीं, भक्तों के बीच शरबत और प्रसाद का वितरण कर सेवा का भाव प्रदर्शित किया गया। पूरा वातावरण हरि-नाम संकीर्तन, भजन और जयकारों से गूंज उठा।शाम को मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का शुभांरभ किया गया। कथा वाचन का काम श्रीधाम वृंदावन श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय आचार्य श्री हित अभय गोस्वामी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य हितानुरागी प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित भागवत वल्लव भक्त करेंगे। वे प्रतिदिन संध्या कालीन कथा में भागवत महापुराण के माध्यम से जीवन को धर्म, भक्ति और सद्गुणों की ओर प्रेरित करेंगे।
मंदिर के महंत शिशिर भक्त ने बताया कि इस सात दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। अंतिम दिन विशाल भंडारा और हवन-यज्ञ का आयोजन कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं की विशेष भूमिका रही। आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में सरयु सिंह रहेंगे वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिलेश गौरव,प्राण वल्लव भक्त, वशिष्ट नारायण उपाध्याय, निकुंज केतन भक्त, चरित्र केतन भक्त, केशव भक्त, विपुल वत्सल, अनूप वल्लभ भक्त, प्रवीण बर्णवाल, बप्पी लाहकार, बिंदु सिंह, राजेश राम सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।भक्तिमय माहौल में शुरू हुए इस आयोजन में पूरे क्षेत्र से श्रद्धालु जुटे और सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने के लिए उत्साहित दिखे।