Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में झामुमो की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, दिशोम गुरु की स्मृति में अंतिम जोहार यात्रा का लिया गया निर्णय।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कार्यालय गिरिडीह में गुरुवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आयोजित होने वाली अंतिम जोहार यात्रा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू ने किया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला के सभी पंचायतों में अंतिम जोहार यात्रा का आयोजन होगा। इसके तहत रूट चार्ट तैयार करने और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। तय हुआ कि जिला स्तरीय यात्रा से पहले सभी प्रखंड समिति अपनी-अपनी बैठक कर तैयारी पूरी करेंगी और दो दिनों के भीतर रिपोर्ट जिला समिति को सौंपेंगी।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी ने कहा कि “दिशोम गुरु जी की स्मृति में आयोजित अंतिम जोहार यात्रा सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का माध्यम होगी।

इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हर पंचायत और कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। वहीं जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि “यह यात्रा संगठन की एकजुटता और ताक़त का परिचायक होगी। इसे इस प्रकार आयोजित किया जाए कि आने वाली पीढ़ियाँ इसे याद रखें। हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी लेनी होगी।”केन्द्रीय समिति सदस्य प्रणव वर्मा ने कहा कि “अंतिम जोहार यात्रा, गिरिडीह जिले की एकता और संघर्ष का प्रतीक होगी। दिशोम गुरु ने सदैव आदिवासी, मूलवासी और वंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इस यात्रा के माध्यम से उनके विचारों को नई ऊर्जा दी जाएगी।

बैठक में कोलेश्वर सोरेन, दिलीप मंडल, राजकुमार महतो (डुमरी प्रखंड अध्यक्ष), अजय सिंह (गंवा), मुजाहिद अंसारी (देवरी), रिंकू बर्नवाल (तीसरी), रणजीत राम (जमुआ), निरंजन सिंह (राजधनवार), मजीद अंसारी (बिरनी), गिरधारी पासवान (सरिया), अनवर अंसारी (गिरिडीह पश्चिमी), नुनु राम किस्कू (बंगाबाद), चांदमल मरांडी (गांडेय), प्रमिला मेहरा, शिवम आजाद, मुमताज वारसी तूफान, खूबलाल दास, राजू अंसारी, मुकेश आनंद, सुमित कुमार, अकील सोनू, कासिम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी समेत विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष सुमन सिन्हा, दिलीप मंडल, कालेश्वर सोरेन, प्रमिला मेहरा, रॉकी सिंह, ज्योति सोरेन, रिंकू बरनवाल, राजू अंसारी, रंजीत राम, मुमताज तूफान, रीना बसके, राकेश रंजन, दारा हाजरा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.