बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल, गड्ढे में तब्दील हुई सड़क।
SHIKHAR DARPANFriday, August 22, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
लगातार हो रही बारिश ने इलाके की बदहाल सड़कों की पोल खोल दी है। मामला पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित अलकरिया नदी के पास का है जहाँ पालगंज खेताड़बर पथ में सही से लेबलिंग नही करने व सड़क किनारे पानी निकासी का जगह नही देने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर जलजमाव और गड्ढों ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है।
बारिश का पानी जमा होने से जहां लोगों को आने–जाने में दिक्कत हो रही है, वहीं बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह खतरनाक साबित हो रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं। पानी के जमाव से बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।